साहिबगंज समेत झारखंड के इस इलाके में बढ़ेगी सर्दी
Sahibganj News: नवंबर के पहले सप्ताह में तापमान में चढ़ाव सामान्य रहने की संभावना जताई गई है. इस सप्ताह आसमान साफ रहने से मौसम शुष्क रहेगा. जबकि छह नवंबर से तापमान में गिरावट आएगी जिससे से सर्दी अचानक बढ़ेगी. वायुमंडल नम होने से कारण तापमान अधिकतम 33 और न्यूनतम 18 डिग्री के आसपास रहेगा.
आज का मौसम jharkhand Sahibganj साहिबगंज जिला साहिबगंज जिला
मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological center) के निदेशक डॉ. एसडी कोटाल ने बताया कि उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र है, लेकिन उसका रुख म्यांमार और बांग्लादेश की ओर है. झारखंड के उपरी वायुमंडल में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. फ़िलहाल चार दिन मौसम के मिजाज में परिवर्तन नहीं होगा.
weather 816109 sahibganj mausam ki jankar mpact of climate change in jharkhand
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार उत्तर से आने वाली हवाएं अपने साथ नमी लेकर नहीं आ रही है. लिहाजा पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क है. नए चक्रवाती प्रवाह से छह नवंबर से वायुमंडल में नमी बढ़ने की संभावना है.
#climate of jharkhand wikipedia #district wise rainfall data of jharkhand
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज समेत झारखंड के इस इलाके में बढ़ेगी सर्दी"
Post a Comment