15 जनवरी से लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए 0 लगाना जरुरी
15 जनवरी से लैंडलाइन से मोबाइल पर फोन करते समय नंबर से पहले जीरो लगाना (It is necessary to apply 0 to make a call from landline to mobile) जरुरी होगा. फिक्स्ड लाइन और मोबाइल के लिए भविष्य में और अधिक नंबर वितरित किए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ट्राई की सिफरिशों को दूरसंचार विभाग ने मंजूर किया है.
संचार एवं सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्रालय की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, सभी फिक्स्ड लाइन से मोबाइल पर फोन करने के लिए 15 जनवरी, 2021 से नंबर से पहले जीरो लगाना अनिवार्य होगा. लैंडलाइन से लैंडलाइन, मोबाइल से लैंडलाइन और मोबाइल से मोबाइल पर फोन करने में कोई बदलाव नहीं होगा.
अगर कोई उपयोगकर्ता 15 जनवरी के बाद लैंडलाइन से मोबाइल पर बिना जीरो लगाए नंबर मिलाएगा तब उसे वार्निंग सुनाई देगी. सभी लैंडलाइन उपयोगकर्ताओं को जीरो डायल करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मंत्रालय के मुताबिक, इससे भविष्य में अधिक संख्या में नए नंबरों की मांग पूरी की जा सकेगी.
नए नंबरों के लिए पर्याप्त स्थान सृजित होने पर आने वाले समय में नए नंबर जुड़ने से मोबाइल उपभोक्ताओं को व्यापक रूप में लाभ होगा. इस नए बदलाव के लिए यह ध्यान रखा गया है कि उपयोगकर्ताओं को किसी तरह की समस्या ना हो और नए नंबरों के लिए पर्याप्त स्थान सृजित किया जा सकेगा.
0 Response to " 15 जनवरी से लैंडलाइन से मोबाइल पर कॉल करने के लिए 0 लगाना जरुरी"
Post a Comment