साहिबगंज: सखी वन स्टॉप सेंटर योजना के क्रियान्वयन संबंधी जिला टास्क फ़ोर्स की बैठक सम्पन्न
Sahibganj News : उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में सखी वन स्टॉप सेंटर योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला टास्क फ़ोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि हिंसा से प्रभावित महिलाओं को सुविधा प्रदान करने हेतु जिले में सखी वन स्टॉप सेंटर स्थापित है।
उपायुक्त ने बैठक के दौरान कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा से प्रभावित महिलाओं को तत्काल सखी वन स्टॉप सेंटर में चिकित्सकीय, कानूनी एवं पुलिस सहायता उपलब्ध कराया जाएगा, साथ ही मनोवैज्ञानिक परामर्श तथा अल्प आश्रय जैसी सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी, ताकि हिंसा से प्रभावित महिलाओं को कठिन परिस्थितियों से बाहर निकाला जा सके।
उपायुक्त ने सखी वन स्टॉप सेंटर के संबंध में प्रचार-प्रसार पर बल दिया। उन्होंने विभिन्न जगहों पर सामाजिक सुरक्षा से संबंधित एवं थाने सहित अन्य स्थानों पर सखी वन स्टॉप सेंटर से संबंधित होर्डिंग एवं बैनर लगाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया, ताकि लोग इसके बारे में व्यापक स्तर पर जान सके। साथ ही उन्होंने संबंधित थानों से भी सहयोग लेने का निर्देश दिया है।
इसी क्रम में उपायुक्त राम निवास यादव ने सभी सदस्यों से सखी वन स्टॉप से संबंधित समस्याएं जानी एवं उनके निष्पादन हेतु निर्णय लिया।
0 Response to "साहिबगंज: सखी वन स्टॉप सेंटर योजना के क्रियान्वयन संबंधी जिला टास्क फ़ोर्स की बैठक सम्पन्न"
Post a Comment