साहिबगंज: मोबाइल दुकान में चोरी मामले में सामानों के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, एक फरार


Sahibganj Newsजिला पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि इक्कीस नवंबर को ध्रुव ज्योति उर्फ मुन्ना, पिता अर्जुन प्रसाद साह बरहेट थाना के 'मोबाइल पॉइंट' नामक दुकान के पीछे से  दीवार काटकर, दुकान से मोबाइल एवं इससे संबंधित अन्य सामानों की चोरी की गई थी।  

साहिबगंज: मोबाइल दुकान में चोरी मामले में  सामानों के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, एक फरार

जिसमें 42 पीस मोबाइल, एक पावर बैंक, 9 पीस मेमोरी कार्ड, एक पीस हेक्सा,3 पीस हेक्सा ब्लेड और एक पीस छेनी बरामद किया गया है। आगे जानकारी देते हुए आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि इस संदर्भ में बरहेट थाना कांड संख्या 142/ 2020, दिनांक 21-  11- 20 धारा 357/ 380 भादवि के अंतर्गत अज्ञात लोगों के विरुद्ध, कांड दर्ज कर घटना में  शामिल अभियुक्त की गिरफ्तारी सहित चोरी की गई सामान की बरामदगी हेतु ,पुलिस निरीक्षक त्रियुगी नारायण झा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। 

टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी हुई सामानों की बरामदगी की गई। साथ में दो प्राथमिकी अभियुक्त रियाज अंसारी और अख्तर अंसारी को  जिला गोड्डा (झारखंड) से गिरफ्तारी करने में सफलता हासिल की है। इस ग्रुप में शामिल एक फरार शाहनवाज अंसारी की गिरफ्तारी के लिए लगातार तलाश अभियान  जारी है।

छापामारी दल में बरहरवा थाना के  पुलिस निरीक्षक त्रियुगी नारायण झा के अतिरिक्त बरहेट पुलिस अवर निरीक्षक सौरव कुमार एवं बोरियो थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "साहिबगंज: मोबाइल दुकान में चोरी मामले में सामानों के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार, एक फरार"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel