सहिबगंज: भूगोल विभाग के यूजी सेमेस्टर 3 एवं 5 की परीक्षा संपन्न
Sahibganj News : साहिबगंज महाविद्यालय के भूगोल विभाग की यूजी सेमेस्टर तीन एवं पांच की कोर एवं जनरल इलेक्टिव की इंटरनल परीक्षा शनिवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गई।
महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक सह भूगोल विभाग के प्रभारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन व सरकार के निर्देश का पालन करते हुए , शारारिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजर व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए परीक्षा ली गई।
उन्होंने बताया कि यूजी सेमेस्टर 3 में 91 तथा सेमेस्टर 5 में 35 छात्रों ने अपनी - अपनी परीक्षाओं में भाग लिया। वहीं जनरल इलेक्टिव में 22 छात्रों ने परीक्षा दी। ज्ञात हो कि भूगोल विभाग की ओर से डॉ. सिंह द्वारा, प्रश्नावली तैयार कर बहुविकल्पीय एवं शॉर्ट टाइप प्रश्न पूछे गए थे, जहां कुल 4 पेपर की परीक्षा ली गई थीं।
डॉ. सिंह द्वारा भूगोल के छात्रो को प्रोजेक्ट वर्क के लिए राजमहल पहाड़ी व पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन पर रिपोर्ट तैयार कर जमा करने का निर्देश दिया गया है। डॉ. रणजीत ने कहा कि अपने क्षेत्रों के भूगोल व भूविज्ञान के अलावे अन्य छात्रों को भी जानना चाहिए,क्योंकि यह प्रतियोगिता परीक्षा व अन्य जानकारी के लिए महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
0 Response to "सहिबगंज: भूगोल विभाग के यूजी सेमेस्टर 3 एवं 5 की परीक्षा संपन्न"
Post a Comment