साहिबगंज: कलाकुंज आर्ट एवं क्राफ्ट्स इंस्टीट्यूट के नए शाखा भवन का उद्घाटन एवं परीक्षा आज


Sahibganj News : सोमवार को राष्ट्रीय स्तर के कलाकुंज आर्ट एंड क्राफ्ट्स  इंस्टिट्यूट साहिबगंज शाखा की ओर से राजमहल के दुर्गा टोली शाखा भवन का विधिवत उद्घाटन किया गया।

साहिबगंज: कलाकुंज आर्ट एवं क्राफ्ट्स इंस्टीट्यूट के नए शाखा भवन का उद्घाटन एवं परीक्षा आज

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ध्रुव भगत ने कहा कि कलाकुंज  संस्थान साहिबगंज जिले के लिए वरदान साबित हो रहा है। इसके माध्यम से सैकड़ों छात्र- छात्रा, प्रति वर्ष, अपने भविष्य संवार कर अपना कैरियर बना रहे हैं।

वहीं  मुख्य अतिथि डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि कला, चित्रकला क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं।इससे हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। डॉ. सिंह ने कहा कि  सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब आदिवासियों में यह संस्थान चित्रकला एवं कला संस्कृति के लिए एक एसेट है।

डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उदघाटन सत्र में भाग लिया।उन्होंने आगे कहा कि  बरसों से कला कुंज के द्वारा सैकड़ों छात्र ,कला एवं चित्रांकन के क्षेत्र में  अच्छे-अच्छे पदों व  सरकारी व गैर सरकारी तथा अपने निजी  संस्था में  पदस्थापित व कार्य कर रहे हैं।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. ध्रुव भगत, भूवैज्ञानिक  ,केंद्राधीक्षक राज्यपाल मनोनीत सिंडिकेट सदस्य सह स्पोर्ट्स डायरेक्टर (सिद्धो -  कान्हू मुर्मू विवि. दुमका) के डॉ. रणजीत सिंह उपस्थित थे। उद्घाटन कार्यक्रम में  परीक्षक,

गोपाल जी सिंह पटना, विनोद रंजन रांची,विशिष्ट अतिथि, प्रेम लाल यादव,सुरेश सिंह,मनीष कुमार, हेमंत पंडित,रविंद्र नाथ टैगोर जमालपुर शामिल थे।

जबकि कार्यक्रम के निवेदक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि कला कुंज आर्ट एंड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट दुर्गा टोली की शाखा में  चित्र भास्कर की परीक्षा नए भवन में  शुरू होगी। इस परीक्षा में कुल 65 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। यह परीक्षाएं इन आर्ट्स एजुकेशन चित्र के  माध्यम से होगी। 

परीक्षा में झारखंड व बिहार के साहिबगंज सहित भागलपुर, रांची, जमालपुर, राजमहल एवं बरहेट से छात्र व छात्राएं भाग ले रहे हैं। बता दें कि यह संस्था प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ से मान्यता प्राप्त है।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "साहिबगंज: कलाकुंज आर्ट एवं क्राफ्ट्स इंस्टीट्यूट के नए शाखा भवन का उद्घाटन एवं परीक्षा आज"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel