अब बिना मास्क पैदल लोगों का भी कटेगा चालान, यहाँ देखें क्या है मामला
Sahibganj News : अब बिना मास्क पैदल लोगों का भी कटेगा चालान, कोरोना के खतरे को कम करने के लिए प्रशासन के नए दिशा - निर्देश के तहत वाहन चलाने के समय मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसे में बिना मास्क दो पहिया वाहन चालकों से जुर्माना वसूला जा रहा है.
अब राजधानी रांची प्रशासन बिना मास्क पैदल यात्रियों पर भी सख्ती से होगी. मजिस्ट्रेट (सदर) राकेश रंजन ने एक इंटरव्यू में कहां है कि शहर में जो पैदल व्यक्ति बिना मास्क घूमते नजर आएंगे उन्हें पकड़कर स्पेशल टीम जांच के लिए स्टैटिक सेंटर ले जाएगी.
अगर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिलती है, तो उसे कोविड वार्ड में भर्ती कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी कई लोग बिना मास्क भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जमा रहे हैं. आइसे में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है, इसलिए पुलिस सख्ती दिखाएगी.
0 Response to "अब बिना मास्क पैदल लोगों का भी कटेगा चालान, यहाँ देखें क्या है मामला"
Post a Comment