साहिबगंज: कल से चलेगा मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने का अभियान
Sahibganj News : मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त रामनिवास यादव ने बताया कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 28 एवं 29 नवंबर, एवं 5 एवं 6 दिसंबर को मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर अपना नाम जोड़ने या नाम में किसी प्रकार की त्रृटि हो तो उसे सुधारवाने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
आगे उन्होने बताया कि मतदाता सूची संक्षिप्त विशेष पुनरीक्षण-2021 के तहत 16 नंवंबर से 15 दिसंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत वैसे मतदाता जिनकी उम्र, 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष हो जाएगी, उनका मतदाता सूची में नाम अंकित किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर 28 एवं 29 नवंबर एवं 5 - 6 दिसंबर को मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जाएगा। इस दौरान मतदाता पहचान पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि हो तो उसका भी सुधार किया जाएगा। उन्होंने युवा वर्ग से अपील करते हुए कहा कि वैसे लोग जो आगामी एक जनवरी को अठारह वर्ष पूरा करने वाले हों , वो अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज करा लें।
0 Response to "साहिबगंज: कल से चलेगा मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने का अभियान"
Post a Comment