साहिबगंज: दिन दहाड़े युवक के साथ मार - पीट, थाने में शिकायत दर्ज़
Sahibganj News : जीरवा बाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव गंज मुफस्सिल टोला निवासी, मोहम्मद दस्तगीर ने जिरवाबा बाड़ी थाना प्रभारी को आवेदन देकर मारपीट, छीना - झपटी एवं जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए थाना में एक आवेदन दिया है।
दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि ' मैं पिछले दिन किसी काम से अपने दोस्त मोहम्मद साहिल के साथ मोटर साइकिल में कॉलेज की तरफ गया था, जब मैं अपने घर वापस लौट रहा था तभी मेरे ही मोहल्ले के मोहम्मद मंजर, मोहम्मद शोएब, मोहम्मद हसमत,
राजा एवं मोहम्मद अख्तर ने टमटम स्टैंड काली मंदिर के पास मुझे रोक कर मेरे साथ मारपीट करते हुए गले से चांदी की सिकड़ी, एवं सैमसंग का ब्लूटूथ छीन लिया। विरोध करने पर लोहे की रॉड से मार कर मेरा सर फाड़ दिया,साथ ही धमकी देते हुए कहा कि अगर थाना में शिकायत की तो जान से मार देंगे'।
दस्तगीर ने आे पी प्रभारी से उचित कार्रवाई एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है।इस संबंध में आे पी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि प्राथमिकी अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है,और मामले की जांच की जा रही है।
0 Response to "साहिबगंज: दिन दहाड़े युवक के साथ मार - पीट, थाने में शिकायत दर्ज़"
Post a Comment