चार और लोकल ट्रेन को मिली हरी झंडी, यहाँ देखिये विस्तार से
Sahibganj News : बिहार झारखण्ड होते हुए बंगाल को जोड़ने वाली लोकल ट्रेन जो साहिबगंज होते हुवे चलेगी, परिचालन शुरु हो गया है, बता दे की यह ट्रेन कोरोना स्पेशल( Covid-19 special train) ट्रेनों में शामिल है. लेकिन अब इस ट्रेन को पहले के तरह ही चलाया जाएगा. 26 नवम्बर से 4 लोकल ट्रेन अब चलेगी जो इस प्रकार है.
1. PASSENGER Train 05416 (JMP-SBG) 05415 (SBG-JMP)
2. PASSENGER Train 05421 (JMP - KIUL) 05422 (KIUL - JMP)
3. PASSENGER Train 05401 (SBGT - MLDT) 05402 (MLDT - SBG)
4. PASSENGER Train 05412 (SBG - BHW) 05411 (BHW - SBG)
बता दें साहिबगंज में एक लोकल ट्रेन के परिचालन के कारण भीड़ बहुत ज्यादा हो रही थी, लोकल ट्रेन के बढ़ने से भीड़ में कमी के साथ कोरोना महामारी से भी बचा जा सकता है. ये सभी ट्रेन इलेक्ट्रिक पॉवर से चलेगी, लोकल ट्रेन के परिचालन से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है.
0 Response to "चार और लोकल ट्रेन को मिली हरी झंडी, यहाँ देखिये विस्तार से"
Post a Comment