इन ट्रेनों के परिचालन में हुआ है बदलाव, देखें नई समय सारणी
Sahibganj News : आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस, एक दिसंबर से नए समय पर चलेगी। भागलपुर जंक्शन से 11.15 की जगह 11.50 बजे खुलेगी। भागलपुर से किऊल तक के समय में बदलाव किया गया है।
वहीं, वापसी में विक्रमशिला एक्सप्रेस स्पेशल आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर जंक्शन 12.25 के बदले सुबह 8:15 बजे पहुंच जाएगी। पूर्व रेलवे ने भागलपुर से किऊल जंक्शन तक का विक्रमशिला का अप और डाउन में टाइम टेबल जारी कर दिया है।
अभी पूर्व मध्य रेलवे और एनसीआर की ओर से टाइम टेबल जारी की जाएगी। नई समय सारणी के अनुसार विक्रमशिला एक्सप्रेस पुर से आनंद विहार टर्मिनल पहुंचने में 20.55 घंटे की जगह महज 17 घंटे ही लगेंगे। विक्रमशिला ट्रेन की रफ्तार, 130 से बढ़ाकर 140 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया गया है।
अब यात्रियों को करीब चार घंटे की समय की बचत होगी। रेल अधिकारियों के मुताबिक आनंद विहार टर्मिनल से पटना जंक्शन विक्रमशिला एक्सप्रेस 12 घंटे में पहुंचेगी। पटना जंक्शन से विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर के लिए 3.30 बजे चलने की उम्मीद है।
0 Response to "इन ट्रेनों के परिचालन में हुआ है बदलाव, देखें नई समय सारणी"
Post a Comment