अब शादी कार्ड पर छापना होगा कोविड गाइडलाइन
Sahibganj News : अब प्रत्येक शादी कार्ड पर कोविड गाइडलाइन को भी छापना होगा. जिसमें स्पष्ट तौर पर अंकित रहेगा कि समारोह में भाग लेने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है. सैनिटाइजर भी साथ रखें. सड़क पर बैंड-बाजा नहीं बजेगा.
वैवाहिक समारोह स्थल पर बाजा बजाने की अनुमति होगी. शादी समारोह में स्टाफ सहित सौ लोगों की ही उपस्थिति रहेगी. उक्त निर्देश शुक्रवार को नवादा समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में प्रिटिग प्रेस के संचालकों के साथ आयोजित बैठक में जिलाधिकारी यश पाल मीणा ने जारी किया.
उन्होंने यह भी कहा कि प्रिटिग प्रेस संचालकों का एक वाट्सएप ग्रुप होगा. जिसमें सभी कार्ड की एक-एक प्रति को भेजना होगा. ताकि हर शादी समारोह पर नजर रखी जा सके कि कोविड गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है या नहीं.
0 Response to "अब शादी कार्ड पर छापना होगा कोविड गाइडलाइन"
Post a Comment