मालिकों को मजदूर बनाने के षड्यंत्र के खिलाफ होगा आंदोलन, 8 को भारत बंद का समर्थन - हेमंत सोरेन
Ranchi : मोदी सरकार द्वारा लाये नये नए कृषि कानून के विरोध में पिछले 10 दिनों से आंदोलन जारी है. नयी रणनीति को लेकर किसान संगठनों और केंद्र के बीच चल रही वार्ता भी अभी तक विफल ही रही है. इस बीच किसान संगठनों ने केंद्र की नीतियों के विरोध में आगामी 8 दिसम्बर को भारत बंद का आह्वान किया है.
किसानों के इस घोषणा का पहले ही देश की कई पार्टियां तृणमूल कांग्रेस (TMC), तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (TRS) और कांग्रेस ने समर्थन का ऐलान कर दिया है. इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी किसानों के समर्थन में उतर आये है. उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने भी 8 दिसंबर को भारत बंद का समर्थन करने का फैसला किया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारे मेहनती किसान भाई देश के आन-बान-शान हैं. वे देश के मालिक हैं. लेकिन केंद्र उन्हें मजदूर बनाने का षड्यंत्र कर रहा है. ऐसे में हमारी पार्टी किसान अन्नदाताओं के पक्ष में है. इस षड़यंत्र के खिलाफ झारखंड में भी उलगुलान होगा. ऐसे में झारखंड मुक्ति मोर्चा परिवार 8 दिसंबर को आयोजित भारत बंद का पूर्ण समर्थन करता है.
0 Response to "मालिकों को मजदूर बनाने के षड्यंत्र के खिलाफ होगा आंदोलन, 8 को भारत बंद का समर्थन - हेमंत सोरेन"
Post a Comment