ठण्ड में रात बिताने के लिए बिहार के इस इलाके में फ्री सुविधा का हुआ इंतज़ाम


Patna : ठंड में बेसहारा, गरीब और मुसाफिर लोगों को रात काटनी मुश्किल नहीं हो, इसके लिए पटना नगर निगम ने कई जगह आश्रय स्‍थल की व्‍यवस्‍था शुरू की है। इन आश्रय स्‍थलों में कोई भी व्‍यक्ति बिना किसी खर्च के रात भर ठहर सकता है। 

ठण्ड में रात बिताने के लिए बिहार के इस इलाके में फ्री सुविधा का हुआ इंतज़ाम

अजीमाबाद अंचल के गायघाट में बने स्थायी आश्रय स्‍थल की सुविधाएं देखकर तो आप हैरान हो जाएंगे। यहां 50 लोगों के ठहरने की सुविधा है। गायघाट के आश्रय स्‍थल में इंवर्टर, टीवी और आरओ के पानी से लेकर सस्‍ते खाने तक का इंतजाम है। पटना सिटी अंचल क्षेत्र के चौक शिकारपुर आरओबी के नीचे बने अस्थायी आश्रय स्थल में 30 लोगों के रहने का इंतजाम है।  

गायघाट डंका इमली स्थित गांधी सेतु के नीचे बने आश्रय स्थल को मॉडल के रूप में विकसित किया गया है। यहां पचास बेड, तोशक, तकिया, कंबल, मछरदानी, पीने को शुद्ध पानी, मनोरंजन के लिए टीवी, इनवर्टर, मोबाइल चार्ज करने की व्यवस्था, ठंड में गर्मी के लिए ब्लोअर, शौचालय, स्नानागार आदि है। 

यह सभी सुविधाएं रहने वालों को मुफ्त उपलब्ध करायी जा रही है। रहने वाले के लिए खाने का इंतजाम किया गया है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार स्वादिष्ट व शुद्ध भोजन महज 30 रुपये में भरपेट उपलब्ध कराया जा रहा है।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "ठण्ड में रात बिताने के लिए बिहार के इस इलाके में फ्री सुविधा का हुआ इंतज़ाम"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel