दिसंबर 20 को किया जाएगा रक्तदान शिविर का आयोजन



Sahibganj News : उपायुक्त रामनिवास यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 20 दिसंबर 2020 को  जिला प्रशासन के तत्वाधान में गायत्री परिवार एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से ब्लड डोनेशन कैंप (रक्तदान शिविर) का आयोजन किया जा रहा है।

दिसंबर 20 को किया जाएगा रक्तदान शिविर का आयोजन

उपायुक्त श्री यादव ने व्यक्तिगत तौर पर युवाओं से रक्तदान करने के लिए आगे आने की अपील की है। उन्‍होंने कहा कि रक्त का कोई विकल्प नहीं है, इसलिए रक्तदान कर ही रक्त का संग्रहण किया जा सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी की जिंदगी बचा सकता है, साथ ही उन्‍होंने रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान को अपनी जिम्मेदारी एवं अपना दायित्व समझते हुए लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें।


 उपायुक्त ने कहा कि वैसे लोग जो रक्तदान करेंगे, उन्हें या उनके परिवार जनों को भविष्य में कभी भी रक्त की आवश्यकता पड़ने पर संबंधित ग्रुप का ब्लड उपलब्ध रहने पर प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि रक्त संग्रहण के लिए रक्तदान शिविरों का आयोजन बेहद आवश्यक है,तथा जिला प्रशासन हमेशा ऐसे आयोजनों में हर संभव मदद करता रहेगा।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "दिसंबर 20 को किया जाएगा रक्तदान शिविर का आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel