अयोध्या में रखी जायेगी भव्य बाबरी मस्जिद की नींव, तारीख हुआ तय


Ayodhya : अयोध्या में बनेगी भव्य बाबरी मस्जिद, इसकी तारीख भी तय हो गयी है. मस्जिद ट्रस्ट ने 26 जनवरी 2021 गणतन्त्र दिवस के दिन अयोध्या मस्जिद की आधारशिला रखने का फैसला किया है.

अयोध्या में रखी जायेगी भव्य बाबरी मस्जिद की नींव, तारीख हुआ तय

बाबरी मस्जिद के स्थान पर बनने वाली मस्जिद का खाका इस शनिवार ( 19 दिसंबर ) को पेश किया जाएगा, और इसके लिए अयोध्या में आवंटित पांच एकड़ जमीन पर इसकी आधारशिला गणतन्त्र दिवस पर रखी जाएगी.

सुन्नी वक्फ बोर्ड ने मस्जिद के निर्माण के लिए छह महीने पहले आईआईसीएफ का गठन किया था. परियोजना के मुख्य वास्तुकार प्रोफेसर एसएम अख्तर ने इसे अंतिम रूप दे दिया है, जिसके बाद आईआईसीएफ ने 19 दिसंबर को मस्जिद परिसर का खाका सार्वजनिक करने का फैसला किया है.


इस परिसर में एक मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल, एक सामुदायिक रसोई और एक पुस्तकालय भी होगा. इस मस्जिद में एक समय में 2,000 लोग नमाज अदा कर सकेंगे और इसका ढांचा गोलाकार होगा. उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल 9 नवंबर को अयोध्या में विवादित रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद स्थल पर राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था और केंद्र को मस्जिद निर्माण के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ जमीन मुहैया कराने का निर्देश दिया था.

अयोध्या में रखी जायेगी भव्य बाबरी मस्जिद की नींव, तारीख हुआ तय
Masjid Design

यूपी सरकार ने अयोध्या की सोहावाल तहसील के धन्नीपुर गांव में पांच एकड़ जमीन मस्जिद के लिए आवंटित की थी. इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (आईआईसीएफ) के सचिव अतहर हुसैन ने कहा कि नई मस्जिद बाबरी मस्जिद से बड़ी होगी, लेकिन उसी तरह का ढांचा नहीं होगा. परिसर के मध्य में अस्पताल होगा. पैगंबर ने 1400 साल पहले जो सीख दी थी उसी भावना के अनुरूप मानवता की सेवा की जाएगी.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें


0 Response to "अयोध्या में रखी जायेगी भव्य बाबरी मस्जिद की नींव, तारीख हुआ तय"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel