साहिबगंज : रक्तदान जीवनदान, आओ करें महाकल्यान : रक्तदाता - मो. नदिम


Sahibganj News : ब्लड डोनेशन सोसायटी  के अध्यक्ष शाहबाज आलम ने बताया की रक्तदान करने वाले किसी फरिश्ते से कम नही होते,वे तो हर मौके पर निस्वार्थ भाव से रक्तदान करने पहुंच जाते है।

साहिबगंज : रक्तदान जीवनदान, आओ करें महाकल्यान : रक्तदाता - मो. नदिम

उन्होंने बताया कि अब तक ब्लड डोनेशन सोसायटी की ओर से 65 से अधिक रक्तदाताओ ने निस्वार्थ भाव से रक्तदान कर लोगो की जान बचाई है। प्रतिदिन बी•डी•एस•एस सोसायटी में रक्त के लिये रिक्वायरमेंट आते रहते  हैं,और उन्हें संज्ञान में लेकर पूरा भी किया जाता है।

इसी क्रम में शनिवार की रात बीडीएसएस के  सक्रिय सदस्य मो. नदिम ने सदर अस्पताल साहिबगंज मे एक यूनिट ए'बी पॉजिटिव रक्तदान किया।जहां किडनी मरीज मो.कासिम (बाराहाट,बिहार) को बी पॉजिटिव रक्त की जरूरत थी,वे रक्त की  कमी से जूझ रहे थे। जहां रक्तदाता मो. नदिम ने निस्वार्थ भाव से रक्तदान कर उनकी जिन्दगी बचाई।

वहीं दुसरी ओर शुक्रवार को सदर अस्पताल में भी एक मरीज साबरा बीबी(तीन पहाड़) को लगभग 4 यूनिट रक्त की आवश्यकता थी।वो एनीमिया से पीड़ित थीं। 

वहीं मौके पर ब्लड डोनेशन के सक्रिय सदस्य हैदर अली रजा ने प्रेरित होकर मरीज के परिजन से मो. नसीम ने एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्तदान कराया साथ ही हैदर अली रजा ने कहा की दुसरी यूनिट रक्त खुद रक्तदान करेंगे,और तीसरी यूनिट रक्त ब्लड डोनेशन के कार्यकारणी सदस्य अशगर अंसारी के मित्र रक्तदान करेंगे।


मौके पर मो.नदिम ने कहा की  यह उनका दूसरी बार रक्तदान रहा। साथ ही बताया की रक्तदान से कोई नुकसान नहीं होता, लेकिन रक्तदान से किसी गरीब व असहाय का परिवार जरूर बच जाता है। 

मौके पर रक्तदाता नसीम को ब्लड डोनेशन सोसायटी के अध्यक्ष मो. शाहबाजआलम,निदेशक अमन कुमारहोली, सचिव सद्दाम हुसैन, के साथ कार्यकारिणी के सदस्यों मे अनुराग राहुल, असगर अंसारी, सादाब,वासीम, औरंगजेब ने आभार व बधाई के साथ इस नेक कार्य के लिए सराहना किया है।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "साहिबगंज : रक्तदान जीवनदान, आओ करें महाकल्यान : रक्तदाता - मो. नदिम"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel