साहिबगंज: में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन
Sahibganj News : मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार का राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह अपराह्न 3:00 बजे से प्रोजेक्ट भवन रांची धुर्वा के सभागार में आयोजित की गयी थी।
पुरस्कार वितरण समारोह में राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु अलग-अलग 9 श्रेणियों में चयनित कुल 119 विद्यालयों में से सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले 09 विद्यालयों को सांकेतिक रूप से झारखंड सरकार द्वारा कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया, एवं शेष 110 विद्यालयों को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में राज्य स्तर के विभिन्न विद्यालयों से छात्रों ने स्वच्छ विद्यालय तथा विभिन्न संस्थानों में चयनित हुए छात्रों ने अपने - अपने अनुभव साझा किये। जिला स्तर पर समाहरणालय एनआइसी कक्ष में भी मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार कार्यक्रम आयोजित की गयी थी,
जहां उपायुक्त राम निवास यादव ने साहिबगंज से पुरस्कार के लिए चयनित विद्यालय प्राथमिक विद्यालय कयरी पाड़ा एवं प्राथमिक विद्यालय मयरा पाड़ा (बरहरवा प्रखंड) को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इन दोनों विद्यालयों को मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए एक- एक लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया गया।
इसके अलावा संवर्धन कार्यक्रम के तहत मध्य विद्यालय रायबन्ना को ब्रॉन्ज़ मेडल प्राप्त होने पर उपायुक्त द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री द्वारा मेधावी छात्र सम्मानित हुए
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र - छात्राओं जिन्होंने जैक आईसीएससी बोर्ड परीक्षा, एवं देश के उत्कृष्ट संस्थानों में नामांकन पाया है एवं अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें सम्मानित किया गया।
इस दौरान छात्रों को 100000 रुपए के चेक के साथ-साथ छात्रों को लैपटॉप भी दिया गया। जिसमें साहिबगंज जिले के छात्र को मेडिकल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु लैपटॉप एवं 100000 रुपए की राशि दी गई।
0 Response to "साहिबगंज: में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन"
Post a Comment