झामुमो कार्यकर्ताओं ने सांसद को क्रिसमस पर दी बधाई
Sahibganj News : राजमहल सांसद विजय हांसदा के आवास में क्रिसमस व बड़ा पर्व की बधाई हेतू एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां सांसद ने कहा की प्रेम और भाईचारा का संदेश देने वाला पर्व क्रिसमस और 25 दिसंबर को पूरी दुनिया में क्रिसमस डे के तौर पर मनाया जाता है। इसे बड़ा दिन भी कहते हैं.
क्रिसमस के दिन लोग एक-दूसरे के साथ पार्टी करते हैं, घूमते हैं और चर्च में प्रेयर करते हैं। साथ ही क्रिसमस डे के दिन बच्चों को सैंटा उपहार देते है. दिन भर राजमहल लोक सभा के सदस्यों,कार्यकर्ताओं का सांसद को बधाई देने का तांता लगा रहा.
बधाई देने वालों में मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, पाकुड़ झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव, जिला सचिव समद अली, जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम, जिला प्रवक्ता शाहिद इक़बाल, जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष हाविबुर रहमान, जिला युवा सचिव उमर फारूक, संयुक्त सचिव महमूद आलम, प्रखंड अध्यक्ष इशहाक अंसारी, प्रखंड उपाध्यक्ष सलोउद्दीन शेख, प्रखंड सचिव मुजीब रहमान सहित पाकुड़ एवं साहेबगंज जिला से सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
Telegram
Report by: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "झामुमो कार्यकर्ताओं ने सांसद को क्रिसमस पर दी बधाई"
Post a Comment