क्रिसमस मनाने चर्च जा रही बच्ची को ट्रेलर ने मरी टक्कर, मौके पर मौत
Jharkhand : झारखंड के खूंटी में अज्ञात ट्रेलर ने एक बच्ची को टक्कर मार दी जिससे मौके पर बच्ची की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार खूंटी के सिमडेगा पर स्थित गांव रायकेरा के पास अज्ञात ट्रेलर ने एक बच्ची को टक्कर मार दी.
टक्कर के बाद मौके पर 7 साल की प्रीति की मौत हो गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है गांव के निवासी एक महिला अपनी बच्ची के साथ क्रिसमस के दौरान चर्च जाने के लिए ऑटो समय सवार होकर गांव रायकेरा के पास आ रही थी.
चर्च पहुंचते ही महिला की बच्ची दाहिने ओर ऑटो से उतरी उसी दौरान पीछे से आ रही ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
मौके पर पहुचीं प्रशासन उक्त घटना स्थल पर भीड़ को नियंत्रित कर शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच पड़ताल मे जुट गई. आसपास के लोगों ने बताया बच्ची का नाम प्रीति टोपनो, पिता नानू टोपनो गांव तुरी गड़ा झरिया टोली थाना रनिया के निवासी हैं.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "क्रिसमस मनाने चर्च जा रही बच्ची को ट्रेलर ने मरी टक्कर, मौके पर मौत"
Post a Comment