प्रखंड काँग्रेस कमिटी की हुई बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
Sahibganj News : प्रखंड काँग्रेस कमिटी मंडरो की प्रखंड कार्यकारिणी समिति की एक अहम बैठक मंडरो बाजार के पंचायत भवन के प्रांगण में शुक्रवार को आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता मंडरो प्रखंड अध्यक्ष डॉ विमलदेव भगत ने किया.
जिला अध्यक्ष श्री अनुकूल मिश्रा जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. कार्यकारिणी में मंडरो प्रखंड में पंचायत कमिटी को नए स्तर से सुदृढ करने तथा बूथ स्तर की कमिटी गठन करने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई. जिला अध्यक्ष श्री अनुकूल मिश्रा ने पंचायत और बूथ स्तरीय कमिटी के गठन को लेकर प्रभारियों की नियुक्ति करने की बात कही है.
साथ ही उन्होंने प्रखंड अध्यक्ष को निर्देश दिया कि तीन महीने तक अंदर इन कमिटीओं का गठन कर जिला को इसकी एक प्रति मुहैया कराएं. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष डॉ विमलदेव भगत द्वारा वरिष्ठ कार्यकर्ता शिवलाल महतो को प्रखंड महासचिव मनोनीत किया जिसका जिला अध्यक्ष श्री अनुकूल मिश्रा जी ने माला पहना कर बधाई दी.
तत्पश्चात पंचायत भवन में ही "काँग्रेस आपके द्वार" कार्यकर्म के तहत एक आमसभा आयोजित कर मंडरो के लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई. साथ ही प्रखंड कमिटी और जिला अध्यक्ष द्वारा देश की वर्तमान स्थिति खासकर किसानों के विरुद्ध केंद्र सरकार द्वारा लाई गई तीनों काला कुनून से उपस्थित किसानों को अवगत कराया.
विशेष रूप से राज्य सरकार द्वारा राशन कार्ड से वंचित लोगों के लिए चलाई जा रही ग्रीन कार्ड के बारे में भी लोगों को बताया. जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा जी ने प्रखंड कमिटी के लोगों को निर्देश दिया कि राशन कार्ड से वंचित सभी लोगों को ग्रीन कार्ड दिलाने में कमिटी की ओर से हर प्रकार का सहयोग किया जाए.
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष श्री अनुकूल मिश्रा, प्रखंड अध्यक्ष डॉ विमलदेव भगत, जिला महासचिव भोला महतो,जिला संगठन सचिव रंजीत सिंह, किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉ रविशंकर सिंह, प्रखंड महासचिव मंडरो बाबूराम मुर्मू, सलखु सोरेन, मंझला सोरेन, प्रखंड सचिव अंशुपाल तांती,रामय मुर्मू, सरला सोरेन, प्रखंड संगठन सचिव मोंझला मुर्मू , प्रखंड कार्यकारिणी सदस्य संतोष मुर्मू, रंजीत टुडू,सांईलो बेसरा, रंजिना टुडू एवं अन्य शामिल रहे.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "प्रखंड काँग्रेस कमिटी की हुई बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा"
Post a Comment