ट्रेन टाइमिंग चेंज होने से दर्जनों यात्री की छूटी ट्रेन


भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस स्पेशल के समय में बदलाव किया गया है लेकिन कई यात्री ऐसे थे जिनको सुचना नहीं मिल पायी और वो सभी देरी से स्टेशन पहुंचे जहाँ उनकी ट्रैन खुल चुकी ही तत्पश्च्यात यात्रियों ने ट्रेन छूटने पर गुरुवार की सुबह जंक्शन पर हंगामा किया। 

ट्रेन टाइमिंग चेंज होने से दर्जनों यात्री की छूटी ट्रेन

रेलवे ने तुरंत एक्शन लेते हुए सूरत स्पेशल से पटना तक जाने वाले 50 यात्रियों को बांका राजेंद्रनगर टर्मिनल इंटरसिटी से जाने की व्यवस्था की। वहीं, सूरत तक के 30 पैसेंजरों से टिकट रिफंड के लिए टीडीआर भरवाया गया। इसके बाद पैसेंजर शांत हुए। दरअसल, दिसंबर से भागलपुर से चलने वाली चार जोड़ी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।

भागलपुर सूरत एक्सप्रेस स्पेशल का चलने का समय 9.25 की जगह 6.45 कर दिया गया है। सूरत स्पेशल अपने नए समय पर भागलपुर से खुल गई। इस बीच 8.30 बजे इस ट्रेन से सफर करने वाले 80 पैसेंजर पहुंचे। स्टेशन पहुंचने पर मालूम चला कि ट्रेन सुबह ही चली गई है। 

इसके बाद पैसेंजर स्टेशन मास्टर कार्यालय के पास पहुंचकर शोर-शराबा करने लगे। मामले की जानकारी मंडल मुख्यालय को भी दी गई। मालदा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम पवन कुमार का कहना है कि सूरत स्पेशल के नए समय के बारे में सभी आरक्षित यात्रियों के मोबाइल पर रेलवे की ओर से मैसेज भी भेजा गया था। 

अधिकृत वेबसाइट एनटीईएस पर भी नया समय अपडेट है। टिकट में गलत मोबाइल नंबर देने और प्राइवेट एप जानकारी लेने की वजह से 80 यात्रियों की ट्रेन छुट्टी है। पटना तक के यात्रियों को दूसरी ट्रेनों से भेजा गया और सूरत जाने वालों से टीडीआर भरवाया गया है। रेलवे की ओर से किसी तरह की चूक नहीं हुई है।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "ट्रेन टाइमिंग चेंज होने से दर्जनों यात्री की छूटी ट्रेन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel