विधायक ने 10 लाख की लागत से जर्जर भवन का किया लोकार्पण


Sahibganj News : दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ राजमहल विधानसभा सदस्य अनंत कुमार ओझा ने रविवार को  श्रीकृष्ण के बाल सखा श्रृषि उद्धव मुनि के आश्रम (पुर्वी उधवा के मध्य में स्थित) के जर्जर हो चुके स्थान के जिर्णोद्धार हेतु विधायक निधि से दस लाख रुपए में बनने वाली भव्य  भवन का लोकार्पण किया.

विधायक ने 10 लाख की लागत से जर्जर भवन का किया लोकार्पण

साथ ही विधायक ने कहा कि इसके पुर्ण विकास में जो भी जरूरी कदम उठाने की जरूरत होगी,वो अवश्य करेंगे. बता दें कि लगभग नौ महीनों के कोरोना काल के बाद विधायक श्री ओझा का उधवा प्रखंड में आगमन हुआ था, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत में जमकर नारेबाजी किया.

भाजपा कार्यकर्ताओं में मनोज भगत, ललन राय, रूपेशवर, देवाशीष, धनंजय मंडल, बिक्रम सरकार, संजीव, विमल, प्रताप, चंदन, मनिष वेद, पप्पु, हरिबोल मंडल, शांति देवी आदि उपस्थित रहे.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "विधायक ने 10 लाख की लागत से जर्जर भवन का किया लोकार्पण"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel