राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर कार्यक्रम की तैयारियां शुरू
Sahibganj News : समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों से संबंधित बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को तैयारियों से संबंधित जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा - निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को लाभुकों को कार्यक्रम स्थल तक लाने,उनके बैठने की व्यवस्था, उनके खाने एवं पानी का प्रबंध, आयोजन स्थल की सजावट आदि पर चर्चा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने बताया की सरकार के प्रथम वर्ष के वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ग्रामीण विकास विभाग के आलमगीर आलम कार्यक्रम के अध्यक्ष होंगे एवं ज़िला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। उन्होने बताया की कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का विभाग वार स्टॉल लगाया जाएगा, जिसे संबंधित विभाग के पदाधिकारी सुनिश्चित कराएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार वर्षगांठ कार्यक्रम खुले स्थान पर कराया जाना है इसके लिए सिध्हो-कान्हू स्टेडियम कार्यक्रम स्थल के रूप में चिन्हित किया जा चुका है,जहां पर सभी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
उपायुक्त ने आगे कहा कि स्टेडियम के भीतर जनता को सभी विभागों के द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में राज्य स्तर पर लाभुकों को लाभान्वित किए जाने के अलावे जिला स्तर पर भी श्री आलम एवं श्री यादव द्वारा लाभान्वितो को लाभ प्रदान किया जाएगा।
बैठक के बाद उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में सभी वरीय पदाधिकारियों ने स्थल निरीक्षण किया एवं तैयारियों का जायजा भी लिया।स्थल निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को तैयारियों से संबंधित दिशा - निर्देश दिए।
उन्होंने सभी पदाधिकारियों को आयोजन स्थल में व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने एवं ठंड को देखते हुए वहां अलाव की व्यवस्था आदि सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर कार्यक्रम की तैयारियां शुरू"
Post a Comment