भारतीय वैश्य महासभा की बैठक संपन्न, इन मुद्दों पर हुई बात
Sahibganj News : "भारतीय वैश्य महासभा" साहिबगंज जिला के तत्वावधान में एल. सी. रोड स्थित जिला कार्यालय में रविवार को बैठक सह स्वागत समारोह, महासभा के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
जिसमें नवनियुक्त युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष निरंजन कुमार गुप्ता का स्वागत, उपस्थित प्रमुख सदस्यों ने माला पहनाकर किया। इसके उपरांत आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए महासभा के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार गुप्ता ने कहा कि महासभा का मुख्य उद्देश्य समाज में व्याप्त कुरीति एवं आपसी भेदभाव को समाप्त कर वैश्य समाज के 365 उपजातियां एक वर्ग के नीचे आ जाएं और सभी उप जातियों में बेटी- रोटी का रिश्ता कायम होना चाहिए।
इस अवसर पर नवनियुक्त युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष निरंजन कुमार गुप्ता ने कहा कि महासभा के द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है,उसका निर्वाह करेंगे और वैश्य समाज का आर्थिक,सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षणिक विकास के लिए कार्य करेंगे। बैठक की रोहित कुमार साह, विकास कुमार साह, अजीत कुमार बबलू, अमित कुमार, अमन कुमार होली सहित अन्य कई वक्ताओं ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से महासभा के महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष मनीषा महावर, महासचिव ऊषा गुप्ता, जिला संगठन मंत्री सुनील कुमार जायसवाल, युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पंकज मंडल, कृष्णा साह, आलोक कुमार, संदीप सुमन, गौरी शंकर, चंदन कुमार साह, सत्यम कुमार, रमेश प्रसाद साह, फुलटुन साह, मोहन लाल साह सहित दर्जनों अन्य लोग उपस्थित थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
Telegram
Report by: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "भारतीय वैश्य महासभा की बैठक संपन्न, इन मुद्दों पर हुई बात"
Post a Comment