डॉक्यूमेंट्री फिल्म के लिए उपायुक्त राम निवास यादव का हुआ...
Sahibganj News : जिले के ऊपर बन रही डॉक्यूमेंट्री फिल्म को लेकर फिल्म मेकरों ने रविवार को उपायुक्त राम निवास यादव का साक्षात्कार (इंटरव्यू) उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में लिया। फिल्म मेकरों को दिए अपने इंटरव्यू में उपायुक्त ने साहिबगंज जिले के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक परिदृश्य को बताया तथा जिले के धार्मिक स्थलों से उन्हें अवगत कराया।
इस बीच उन्होंने साहिबगंज जिले की भौगोलिक परिस्थिति एवं व्यवसाय से साहिबगंज का जुड़ाव एवं आने वाले दिनों में पर्यटन एवं व्यवसाय की दृष्टि से जिले में बनने वाली संभावनाओं का विस्तृत विष्लेषण किया। उपायुक्त ने अपने साक्षात्कार में संथाल की संस्कृति एवं यहां की विराट इतिहास से रूबरू कराया एवं जिले की उपलब्धियां को भी बताया।
साक्षात्कार के दौरान उपायुक्त के अलावा राठौर फिल्मस एंड एंटरटेनमेंट के रंजीत राठौर,मॉडल एवं अभिनेत्री कल्याणी कुमारी,फिल्म के क्रू - मेंबर्स, विभाग के टेक्निकल सदस्य एवं सहायक आदि उपस्थित थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
Telegram
Report by: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "डॉक्यूमेंट्री फिल्म के लिए उपायुक्त राम निवास यादव का हुआ..."
Post a Comment