लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर विधायक ने उपायुक्त को लिखा पत्र


Sahibganj News : विधायक अनंतओझा ने राजमहल विधानसभा क्षेत्र के जनमानस के बिजली की समस्या को लेकर उपायुक्त , अधीक्षण अभियंता , तथा विद्युत कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा है। 

लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर विधायक ने उपायुक्त को लिखा पत्र

पत्र के माध्यम से विधायक श्री ओझा ने बताया कि नगर परिषद साहेबगंज व राजमहल क्षेत्र में अंडर केबलिंग का कार्य, नया विद्युत का खंभा अधिष्ठापन , व अन्य विद्युत कार्य निर्माणाधीन हैं, और कई जगह कार्य पूरे भी कर लिए गए हैं। 

लेकिन निष्क्रिय व पुराने विद्युत खंभा,तार,व विद्युत समान यथावत जीर्ण -  शीर्ण अवस्था में पड़ा हुआ है । इस प्रकार की अवस्था एवं कुव्यवस्था से, संचालित नया काम करने में अवरोध उत्पन्न हो रहा है। किसी भी आकस्मिक घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है। ऐसे में इसे हटाना बहुत जरूरी है।

साथ ही घनी आबादी होने के कारण तीनपहाड़ के मुख्य बाजार में अंडर केबलिंग कार्य किया जाना अत्यंत आवश्यक है। साथ हीं विधायक ने निष्क्रिय व पुराने विद्युत समान के सरकारी प्रावधना के आनुसार व विभागीय निर्देशानुसार पारदर्शी तरीके से नीलामी करने की मांग की है, ताकि सरकार द्वारा विद्युत नवीकरणीय में किये जा रहे व्यय में कमी व सहयोग प्राप्त हो सके।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर विधायक ने उपायुक्त को लिखा पत्र"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel