कोरोना वायरस के नए वैरिएंट मिलने के बाद दुनिया भर में मचा हड़कंप....



साहिबगंज: ब्रिटेन में मिले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से पूरी दुनिया में अफरातफरी मची हुई है। कोविड-19 के वायरस की तुलना में इसका यह नया वैरिएंट 70 फीसदी अधिक खतरनाक है, इस वजह से पूरी दुनिया इसे लेकर चिंतित है। 

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट मिलने के बाद दुनिया भर में मचा हड़कंप....

भारत समेत दुनियाभर के करीब 40 से अधिक देशों ने विमान सेवा पर रोक लगा दी है और खुद को ब्रिटेन से अलग-थलग कर लिया है। इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन ने राहत की खबर दी है कि ब्रिटेन में पाया गया कोरोना वायरस का नया वैरिएंट अभी नियंत्रण से बाहर नहीं गया है। WHO का कहना है कि मौजूदा उपायों के साथ इस पर काबू पाया जा सकता है। 


विश्व स्वास्थ्य संगठन के आपातकाल विभाग के चीफ माइकल रेयान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'कोरोना महामारी के दौरान हमने कई जगहों पर इससे भी ज्यादा संक्रमण दर देखी है और हमने इस पर काबू भी पाया।' उन्होंने यह भी कहा की इसे बिना कुछ कदम उठाए ऐसे ही छोड़ा नहीं जा सकता है।'


कितनी तेजी से बढ़ रहा है ये वायरस ?


कोरोना वायरस के नए वैरिएंट मिलने के बाद दुनिया भर में मचा हड़कंप....












गौरतलब है मिली जानकारी  के अनुसार कोरोना वायरस का यह नया वैरिएंट पहली बार सितंबर में सामने आया था। नवंबर में लंदन में लगभग एक चौथाई मामले नए संस्करण थे। यह दिसंबर के मध्य में लगभग दो-तिहाई मामलों तक पहुंच गया।  मिल्टन कीन्स लाइटहाउस लेबोरेटरी की माने तो यह वायरस प्रशिक्षण के परिणाम पर तेज़ी से प्रभाव डाल रहा है। 

आवागमन पर रोक

इंग्लैंड के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस के एक नए प्रकार (स्ट्रेन) के तेजी से पांव पसारने के बीच जर्मनी, इटली, बेल्जियम, डेनमार्क, बुल्गारिया, आयरिश रिपब्लिक, तुर्की और कनाडा के ब्रिटेन से विमानों की आवाजाही पर रोक लगाने के बाद फ्रांस ने भी ब्रिटेन के लिये अपनी सीमाएं बंद करने का फैसला किया है।

वहीं, भारत ने भी ब्रिटेन जाने या वहां से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि एयर बब्बल व्यवस्था के तहत फिलहाल केवल ओसीआई और पीआईओ कार्डधारकों को हवाई या समुद्र मार्ग से भारत यात्रा की अनुमति दी गई है और टूरिस्ट वीज़ा पर अब भी रोक है। लेकिन हर महीने ऐसी यात्रा करने वालों की तादाद अभी भी हज़ारों में है। 

भारत सरकार के आँकड़ों के मुताबिक़ साल 2021 में जनवरी के महीने में भारत से जाने और भारत को आने वाली लंदन की वंदे भारत एक्सप्रेस की प्रस्तावित फ्लाइट की संख्या तक़रीबन 35 है। अगर हर फ्लाइट पर औसतन 200 यात्री भी यात्रा कर रहे हों तो कई हज़ार लोग यात्रा करते हैं।  यूरोप के दूसरे देशों की फ्लाइट्स और प्राइवेट ऑपरेटर्स को जोड़ दिया जाए तो ये संख्या और भी बढ़ जाएगी। लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के मुताबिक़ वायरस की नई स्ट्रेन को लेकर अभी पैनिक करने की कोई आवश्यकता नहीं है। 

स्वास्थ मंत्री का बयान 

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट मिलने के बाद दुनिया भर में मचा हड़कंप....
सोमवार को स्वास्थ मंत्री ने कहा, "ये इमैजिनरी सिचुएशन है, इमैजिनरी बातें और इमैजिनरी पैनिक है. इन सब के अंदर आप अपने आप को मत उलझाएं. सरकार हर बात के लिए पूरी तरह से सजग है. अभी इतना पैनिक करने की आवश्यकता नहीं है कि साइंस फेस्टिवल में इस विषय पर चर्चा करें. ऐसा करने पर जबरदस्ती पैनिक ज़रूर फैल जाएगा."

By: NIKHIL AGARWAL 

0 Response to "कोरोना वायरस के नए वैरिएंट मिलने के बाद दुनिया भर में मचा हड़कंप...."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel