कोरोना वायरस के नए वैरिएंट मिलने के बाद दुनिया भर में मचा हड़कंप....
विश्व स्वास्थ्य संगठन के आपातकाल विभाग के चीफ माइकल रेयान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'कोरोना महामारी के दौरान हमने कई जगहों पर इससे भी ज्यादा संक्रमण दर देखी है और हमने इस पर काबू भी पाया।' उन्होंने यह भी कहा की इसे बिना कुछ कदम उठाए ऐसे ही छोड़ा नहीं जा सकता है।'
कितनी तेजी से बढ़ रहा है ये वायरस ?
आवागमन पर रोक
इंग्लैंड के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस के एक नए प्रकार (स्ट्रेन) के तेजी से पांव पसारने के बीच जर्मनी, इटली, बेल्जियम, डेनमार्क, बुल्गारिया, आयरिश रिपब्लिक, तुर्की और कनाडा के ब्रिटेन से विमानों की आवाजाही पर रोक लगाने के बाद फ्रांस ने भी ब्रिटेन के लिये अपनी सीमाएं बंद करने का फैसला किया है।
वहीं, भारत ने भी ब्रिटेन जाने या वहां से आने वाली उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि एयर बब्बल व्यवस्था के तहत फिलहाल केवल ओसीआई और पीआईओ कार्डधारकों को हवाई या समुद्र मार्ग से भारत यात्रा की अनुमति दी गई है और टूरिस्ट वीज़ा पर अब भी रोक है। लेकिन हर महीने ऐसी यात्रा करने वालों की तादाद अभी भी हज़ारों में है।
भारत सरकार के आँकड़ों के मुताबिक़ साल 2021 में जनवरी के महीने में भारत से जाने और भारत को आने वाली लंदन की वंदे भारत एक्सप्रेस की प्रस्तावित फ्लाइट की संख्या तक़रीबन 35 है। अगर हर फ्लाइट पर औसतन 200 यात्री भी यात्रा कर रहे हों तो कई हज़ार लोग यात्रा करते हैं। यूरोप के दूसरे देशों की फ्लाइट्स और प्राइवेट ऑपरेटर्स को जोड़ दिया जाए तो ये संख्या और भी बढ़ जाएगी। लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के मुताबिक़ वायरस की नई स्ट्रेन को लेकर अभी पैनिक करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
0 Response to "कोरोना वायरस के नए वैरिएंट मिलने के बाद दुनिया भर में मचा हड़कंप...."
Post a Comment