झारखंड : बिना ड्राईवर के ही चलने लगा ट्रेन, बड़ा हादसा...


Jharkhand : झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में एक मालगाड़ी बिना पटरी के चलने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के बिमलगढ़ रेलवे यार्ड में मालगाड़ी के चार डिब्बे बेपटरी हो गए..

झारखंड : बिना ड्राईवर के ही चलने लगे ट्रेन, बड़ा हादसा
काल्पनिक तस्वीर

और फिर बिना ड्राईवर के ही उल्टी दिशा में दौड़ने लगी. यार्ड से ये मालगाड़ी आयरन अयस्क लेकर राउरकेला जा रही थी. इसी क्रम में मालगाड़ी पीछे की तरफ रोल हो जाने के कारण उसके चार डिब्बे पटरी से निचे हो गए. फ़िलहाल कोई बड़ा हादसा होने से टल गया है, अभी तक कोई बड़ा हादसा की खबर नही मिली है.

जानकारी पाते ही राहतकार्य के लिए बंडामुंडा रेलवे यार्ड से क्रेन समेत अधिकारियों व इंजीनियरों की टीम बिमलगढ़ पहुंंची. बताया जाता है कि इस दौरान ट्रेन करीब 100 की रफ्तार से दौड़ने लगी थी.

ट्रेन बरसुआ से बिमलगढ़ रेलवे स्टेशन तक रोल होकर जाने के दौरान करीब छह रेलवे क्रॉसिंग को पार कर गई थी.  ट्रेन के आने की सूचना नहीं मिलने के कारण सभी रेलवे क्रॉसिंग भी खुले हुए ही थे.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "झारखंड : बिना ड्राईवर के ही चलने लगा ट्रेन, बड़ा हादसा..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel