साहिबगंज : कृषि विरोधी कानून के विरोध में कांग्रेस का...
Sahibganj News : राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने किसानों की आवाज बनकर माननीय राष्ट्रपति जी को केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि विरोधी कानून के विरोध में किसानों के हस्ताक्षर सौंपे। पूरी कांग्रेस पार्टी किसानों के अधिकारों के लिए महीनों से सड़कों पर संघर्ष कर रही है।
उसी संघर्ष का नतीजा है कि आज पूरे देश में हर तबके के नागरिकों के द्वारा किसानों के हित में आवाज़ उठाई जा रही है। उसी क्रम में माननीय राहुल गांधी जी के द्वारा माननीय राष्ट्रपति जी से मिलकर किसान विरोधी बिल के विरोध में सौंपे गए किसानों के हस्ताक्षर के समर्थन में तालझारी प्रखंड कांग्रेस के अध्यक्ष श्री प्रेम बबलू सोरेन ने तालझारी प्रखंड मुख्यालय में एक सभा आयोजित कर लोगों को किसान विरोधी बिल के बारे में विस्तृत जानकारी दी,
तथा सुझाव के दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश में ग्राम सभा के द्वारा इस बिल के विरोध में प्रस्ताव पारित करा कर राष्ट्रपति को भेजा जाए जिससे राष्ट्रपति द्वारा ये बिल स्वतः समाप्त हो जाएगा। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला अध्यक्ष श्री अनुकूल मिश्रा जी ने कहा कि प्रखंड अध्यक्ष प्रेम बबलू सोरेन द्वारा दिया गया प्रस्ताव स्वागत योग्य है और इसके लिए प्रेम बबलू जी को धन्यवाद भी दिया।
साथ ही उन्होंने सभा को आश्वस्त किया कि इस प्रस्ताव को देश भर में लागू करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमिटी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी को भेज दी जाएगी।तत्पश्चात सभा द्वारा किसान आंदोलन में शहीद हुए 36 किसानों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला और प्रखंड के पदाधिकारियों द्वारा तालझारी बीडीओ से मिलकर जनभावना से अवगत कराया गया।
सभा में प्रदेश प्रतिनिधि मो मुर्शाद अली, जिला सचिव सरफ़राज़ आलम, मो सलाउद्दीन, प्रदेश महिला सचिव पूनम किरण चौरसिया, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अनिता सिंह,तालझारी प्रखंड सचिव थॉमस टुडू, राजमहल प्रखंड महिला अध्यक्ष फूलवती देवी, पंचायत सचिव प्रधान टुडू, धनय टुडू, संटू यादव, चरण टुडू, रूप देवी आदि शामिल रहे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज : कृषि विरोधी कानून के विरोध में कांग्रेस का..."
Post a Comment