शादी से लौट रहे बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर मौत
Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची के सरवल रिंग रोड में अज्ञात वाहन के टक्कर से मौके पर मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार दोस्त की बहन की शादी समारोह में शामिल होने गया था दो युवक और फिर समारोह के बाद घर लौट रहा था.
समारोह से लौट रहे बाइक सवार दोनो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारदी जिसके कारण घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना राजधानी रांची में गुरुवार अहले सुबह देर सरवल रिंग रोड की है.
मृतकों में थाना क्षेत्र के कोयरी बेड़ा निवासी समीर नायक 25 वर्ष एवं बानो सिमडेगा निवासी व उत्तम कांडुलना 26 वर्ष शामिल हैं.
घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. मामले की छान बिन की जा रही है.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "शादी से लौट रहे बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर मौत"
Post a Comment