CLOSE ADS
CLOSE ADS

भागलपुर में अत्याधुनिक बस पड़ाव बनने का रास्ता हुआ साफ, क्लिक करके पढ़ें


Bihar : भागलपुर में अत्याधुनिक बस पड़ाव बनने का रास्ता साफ हो गया है. सबौर प्रखंड की बरारी पंचायत अंतर्गत गोपालपुर मौजा में पांच एकड़ जमीन पर बस अड्डा बनेगा. हालांकि इसकी कवायद जिला प्रशासन द्वारा लंबे समय से की जा रही है.

भागलपुर में अत्याधुनिक बस पड़ाव बनने का रास्ता हुआ साफ, क्लिक करके पढ़ें

गोपालपुर मौजा में रेलवे की 6 एकड़ जमीन है. काम इसलिए रुक गया था कि रेलवे से एनओसी लेने की समस्या थी, लेकिन सबौर सीओ विक्रम भास्कर की तहकीकात में यह पाया गया कि बरारी पंचायत के रेलवे की सारी जमीन आरसीडी ( रोड कांट्रेक्ट डिपार्टमेंट ) को स्थानांतरित कर दी गई है.

अब एनओसी लेने की परेशानी नहीं है. बताया गया कि सबौर अंचल में अभिलेख तैयार किया जा रहा. जल्द ही जिला प्रशासन को भेजा जाएगा. फिर बस अड्डा बनाए जाने का कार्य शुरू हो जाएगा. एनओसी की परेशानी के कारण जिला प्रशासन ने जगदीशपुर प्रखंड के रवशाडीह मौजा में नया बस स्टैंड बनाने का निर्णय लिया था,

लेकिन वहां मात्र एक एकड़ 75 डिसमल ही जमीन थी. और शहर से दूर था. वहां से चारों ओर के इलाके जुड़ने में दिक्कत थी. डीएम प्रणव कुमार ने समीक्षा बैठक के दौरान कहा था कि डिक्शन मोड़ के समीप अभी बस स्टैंड है.


रेलवे स्टेशन और घनी आबादी वाले क्षेत्र में बस स्टैंड रहने के कारण यातायात की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है. इस दौरान बस स्टैंड को शहर की सीमा के निकट ले जाने पर चर्चा हुई थी.

साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें

WhatsApp
Telegram

(Note:- जो लोग साहिबगंज न्यूज़ के ग्रुप 1, 2 और 3 से जुड़ें है वो लोग इस ग्रुप में ज्वाइन नहीं होंगे, चूँकि सभी ग्रुप में एक साथ एक ही न्यूज़ प्रसारित होगा)

0 Response to "भागलपुर में अत्याधुनिक बस पड़ाव बनने का रास्ता हुआ साफ, क्लिक करके पढ़ें"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel