साहिबगंज: मुखिया के मोटरसाइकिल का डिक्की तोड़ उड़ाये 98 हज़ार रुपए
Sahibganj News : जिला के बोरियो प्रखंड अंतर्गत जेटके कुम्हरजोरी पंचायत के मुखिया देवेंद्र मालतो के मोटरसाइकिल का डिक्की तोड़कर 98 हज़ार रुपया चोरों द्वारा चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरायबिंदा व जेटके कुम्हरजोरी के जल सहिया के साथ भारतीय स्टेट बैंक बोरियो से शौचालय निर्माण हेतु रुपया निकासी कर अपने मोटरसाइकिल जे०एच० 16 डी० 2405 के डिक्की में पासबुक सहित 98 हज़ार रुपया रख दिया।
तदोपरांत मोटरसाइकिल पर सवार होकर बोरियो बाजार के भारती ऑफसेट प्रिंटर्स के दुकान के सामने रोका तथा मोटरसाइकिल से उतरकर प्रिंटिंग दुकान के स्टाफ एवं जेठा मरांडी से बात करने लगा, बात करने के बाद घर जाने के लिए मोटरसाइकिल पर सवार हुआ तो देखा कि मोटरसाइकिल के डिक्की का ताला टूटा हुआ है।
डिक्की में रखा 98 हज़ार रुपया, बैंक का पासबुक, मुहर तथा आवश्यक कागज़ात गायब था। जिसके बाद पीड़ित ने अपने स्तर से खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नही चलने पर पीड़ित ने बोरियो थाना में लिखित आवेदन देकर गायब रुपया सहित जरूरी सभी सामानों का पता लगाने एवं आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। इधर पुलिस को सूचना मिलते ही बोरियो थाना छानबीन में जुट गयी है।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ WhatsApp, Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, whatsapp पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज: मुखिया के मोटरसाइकिल का डिक्की तोड़ उड़ाये 98 हज़ार रुपए"
Post a Comment