कोरोना का टीका लगवाने के बाद भी हुआ कोरोना
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वह फिलहाल सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में भर्ती हैं. उन्होंने ट्वीट करके जानकारी दी है कि वो सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में भर्ती हैं. गौरतलब है कि हरियाणा सरकार की कैबिनेट में अहम जिम्मेदारी संभालने वाले अनिल विज (Anil Vij) ने अभी 15 दिन पहले ही कोवैक्सीन परीक्षण में वालंटियर के तौर पर Covaxin का टीका लगवाया था.
अनिल विज ने अपने संपर्क में आने वालों से एहतियात बरतने के साथ कोरोना की जांच कराने की अपील की है. साफ है कि अभी खतरा टला नहीं है, इसलिए 'दो गज दूरी और मास्क है जरूरी' मंत्र को जपते हुए बाकी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करके ही हम और आप कोरोना संक्रमण से खुद को बचा सकते हैं.
बता दें कि हरियाणा में 2 लाख 39 हजार से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके हैं.
0 Response to "कोरोना का टीका लगवाने के बाद भी हुआ कोरोना"
Post a Comment