हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपा ने जारी किया आरोप पत्र
Jharkhand : भाजपा प्रदेश कार्यालय में हेमंत सरकार के एक साल होने पर झारखंड के हर जिले में विकाश मेला लगाकर एक साल कीउपलब्धियां बताई गई, वही दूसरी ओर भाजपा ने नाकामी का आरोप पात्र जरी कर रहा है.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सासंद दीपक प्रकाश, विधायक दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कांफ्रेंस कर राज्य सरकार के एक साल के कच्चे चिट्ठे 'आरोप पत्र' जारी किया है. जिसमे सरकार के एक साल के कार्यक्रम को विफल बताया.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि एक साल के सरकार के कार्यकाल का जनता हिसाब चाहती है और हिसाब देना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है. सीधे तौर इस सरकार को लेकर 'वर्ष एक लूट, खसोट, हिंसा, दुष्कर्म, भ्रष्टाचार अनेक' का नारा दिया है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विश्व में कोरोना महामारी आई. इससे झारखंड भी अछूता नहीं रहा. इसमें भाजपा ने सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाई. सरकार की ओर से सिर्फ प्रवासी मजदूरों को लाने का काम किया गया, लेकिन उन्हें रोजगार नहीं दिया जा सका.
साथ ही कहा यह सरकार जितना खर्च एक साल के वर्षगांठ के कार्यक्रम में कर रही है अगर उतना खर्च कोरोना पीड़ितों के लिए करती तो यहां के लोगों में खुशी होती. उन्होंने कहा कि यह सरकार विज्ञापन और होर्डिंग के माध्यम से अपने असफलताओं को छुपाने का काम कर रही है.
0 Response to "हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपा ने जारी किया आरोप पत्र"
Post a Comment