नारायण सेवा के तहत रक्तदान कल, उपायुक्त होंगे मुख्य अतिथि
Sahibganj News : अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार "नर सेवा नारायण सेवा" कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय गायत्री शक्तिपीठ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कल किया गया है। गायत्री परिवार की महिला मंडल अध्यक्षा रीता गुप्ता ने बताया कि गायत्री शक्तिपीठ मंदिर में रक्तदान शिविर के माध्यम से 50 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है।
इसके लिए उन्होंने नगर वासियों ,स्वयंसेवी संस्थाओं,सामाजिक व धार्मिक संगठनों से आग्रह किया है कि वह आकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं और रक्तदान करें।उन्होंने कहा कि किसी का एक बूंद रक्त दूसरे के लिए जीवनदान बन सकता है, और इससे रक्तदान करने वाले का कुछ भी नहीं घटता है।
रक्तदान करने से आपका दिल और लीवर दोनों काफी स्वस्थ रहता है एवं रक्तदान से शरीर में आयरन का स्तर नियंत्रित होता है और विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त होने की संभावनाएं कम हो जाती हैं।
श्री मती गुप्ता ने बताया कि रक्तदान करने से कैंसर का खतरा कम हो जाता है, तथा हार्ट अटैक की आशंका भी कम हो जाती है। उन्होंने शहरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील भी की।
बता दें कि इस कार्यक्रम में जिला उपायुक्त रामनिवास यादव खुद शिरकत करेंगे,और शहर की कई संगठन इसमें सहयोग कर रही हैं। मौके पर सुष्मिता सिंह ,संगीता राय ,सुनीता साह, संगीता कुमारी,वंदना देवी, गायत्री परिवार के मुख्य प्रबंधक एवं ट्रस्टी सच्चिदानंद चौधरी आदि मौजूद थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "नारायण सेवा के तहत रक्तदान कल, उपायुक्त होंगे मुख्य अतिथि"
Post a Comment