कोरोना संक्रमण ही नहीं प्रदूषण में भी सहायक है मास्क: डॉ. रणजीत
Sahibganj News : रिलायंस फाउंडेशन से प्राप्त 5000 मास्क का वितरण शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। महाविद्यालय के एसएसएस सादस्यों ने शहर में मजदूर, राजमिस्त्री, ठेला चालकों एवं सब्जी विक्रेताओं व जरूरतमंद लोगों के बीच लगभग 620 मास्क का वितरण किया।
एनएसएस सदस्य सह नोडल पदाधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने टमटम स्टैंड, कॉलेज रोड, सब्जी मार्केट, पटेल चौक तक मास्क वितरित किया। वहीं एनसीसी के दर्जनों छात्रों के बीच भी मास्क का वितरण किया गया। वितरण समारोह में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीनिवास यादव मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित थे।
एनएसएस के नोडल अधिकारी, राज्यपाल मनोनीत सिंडिकेट सदस्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि मास्क ना सिर्फ कोविड संक्रमण को फैलने से रोकता है, बल्कि प्रदूषण को भी हवा के ज़रिए शरीर मे जाने से रोकता है।
विशेष कर ठंड में मास्क पहनने से हवा में मौजूद धूलकण व नमी से मिलकर बने स्मोग से भी हिफाज़त करता है। प्रदूषण के कारण हवा में उत्पन्न विकृति को सांस के जरिये शरीर में जाने से रोकता है। उन्होंने कहा कि लोग मास्क का खुद भी इस्तेमाल करें और इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें।
मौके पर चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, मुखिया सुनील सोरेन, जितेंद्र मरांडी, संतोष स्वर्णकार, अरबिंद प्रसाद यादव, वृंदावन पासवान व अन्य के माध्यम से भी मास्क का वितरण किया गया। इस अवसर पर एनसीसी सीनियर कैडेट शंकर यादव, अनिकेत पाण्डेय, अंगद यादव, पूजा कुमारी, जुली कुमारी, एनएसएस के लक्ष्मण मुर्मू, रंजन कुमार, पप्पू, आशुतोष कुमार, किशन कुमार, जितेंद्र मरांडी, कमलेश मंडल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "कोरोना संक्रमण ही नहीं प्रदूषण में भी सहायक है मास्क: डॉ. रणजीत"
Post a Comment