कार ने बाइक सवार पति-पत्नी को मारी टक्कर, दोनों की मौके पर मौत
Jharkhand : झारखंड के लातेहार में कार द्वारा सामने से टक्कर मारने की वजह से बाइक सवार पति-पत्नी की मौके पर मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार चंदवा क्षेत्र के हुटाप मोड़ के पास सोमवार को सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती की मौत हो गई.
पति-पत्नी दोनों बाइक पर सवार होकर शादी समारोह से वापस आ रहे थे. इसी दौरान हादसा कार द्वारा सामने से टक्कर मारने की वजह से हुआ. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा मामले की छान बिन में जुट गई है.
मृतकों में सरधु बड़ाइक (48) और पुतुल देवी (45) शामिल हैं. सरधु बड़ाइक जवाहर नवोदय विद्यालय, लातेहार में क्लर्क के पद पर कार्यरत थे. मूलत नामकुम कोचा टोली के रहने वाले थे. दंपती सुबह बाइक से लातेहार आ रहे थे और इसी बीच हुटाप मोड़ के पास कार ने टक्कर मार दी.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "कार ने बाइक सवार पति-पत्नी को मारी टक्कर, दोनों की मौके पर मौत"
Post a Comment