साहिबगंज : राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित


Sahibganj News : साहिबगंज  महाविद्यालय में नोडल अधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को  राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में दर्जनों  छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

साहिबगंज : राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम का मंच संचालन प्रोफेसर मरियन हेम्ब्रम ने किया, जबकि कार्यक्रम में डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने ऊर्जा बचत हेतु समाज को जागरूक करने पर जोर दिया। उन्होंने छात्रों के बीच यह संदेश दिया कि संपन्नता के दिनों में हमारे द्वारा बचत किया गया छोटा सा अंश भी विपत्ति के दिनों में वरदान साबित होता है।

अतः अगर हमे अंश मात्र भी ऊर्जा बचत करने का अवसर मिले तो इससे हमें पीछे नहीं हटना  चाहिए। प्रोफेसर सैमी मरांडी ने पूर्व छात्रों को ऊर्जा संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने पर बल दिया। डॉक्टर संतोष कुमार चौधरी ने छात्रों को अपने स्तर से ऊर्जा संरक्षण में भागीदारी निभाने पर जोर दिया।


प्रोफेसर मिथलेश कुमार ने ऊर्जा के विभिन्न रूपों पर अपना वक्तव्य रखा,जबकि  प्रोफेसर प्रदीपनाथ हांसदा ने ऊर्जा संरक्षण के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरभि कुमारी,मानवी कुमारी, नेहा कुमारी, विमल कुमार,सोनू कुमार साह, मंगल हेंब्रम, करन कुमार पंडित, रोहन कुमार रजक ने बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "साहिबगंज : राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर कार्यक्रम आयोजित"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel