कांग्रेस कमिटी की विशेष बैठक आयोगित, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
Sahibganj News : प्रखंड कांग्रेस कमिटी उधवा की कोर कमिटी की विशेष बैठक रविवार 11 बजे स्थान पाकीजा मोड़, प्रखंड उधवा में बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मो.अब्दुल सत्तार जी ने किया. बैठक में स्वयं जिला अध्यक्ष श्री अनुकूल मिश्रा जी उपस्थित रहे.
इस बैठक में कोर कमिटी में उधवा प्रखंड में चल रही सदस्यता अभियान पर विस्तार से विशेष चर्चा हुई. साथ ही प्रखंड कमिटी को लेकर कोर कमिटी ने ये प्रस्ताव पास किया कि सक्रिय कार्यकताओं की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए नए लोगों को भी प्रखंड कमिटी में जगह दीया जाएगा.
साथ ही कोर कमिटी ने ये भी प्रस्ताव दिया कि प्रत्येक पंचायत से प्रखंड कमिटी में प्रतिनिधित्व होना चाहिए. जिला अध्यक्ष श्री अनुकूल मिश्रा जी ने प्रखंड अध्यक्ष मो. अब्दुल सत्तार जी को निर्देश दिया कि 20 दिन अंदर प्रखंड कमिटी का विस्तारित सूची अनुमोदन करने के लिए जिला अध्यक्ष के पास भेजें.
साथ ही जिला अध्यक्ष ने उपस्थित कांग्रेसजनों को निर्देश दिया कि कल दिनांक 28 दिसम्बर को कांग्रेस 136 वां स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करें. साथ ही जिला में स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए प्रखंड कमिटी से अनुरोध किया कि जिला के कार्यक्रमों में सम्मिलित हों.
कार्यक्रम में प्रदेश प्रतिनिधि मो. मुर्शाद अली, वरिष्ठ कांग्रेसी मो. सुल्तान अहमद, वरिष्ठ कांग्रेसी एवं पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मो. जहूर आलम, जिला सचिव सरफ़राज़ आलम, मैनुल हक़, प्रखंड उपाध्यक्ष ऐनुल अंसारी, सईद अख्तर, पूर्व मुखिया नूर मोहम्मद, मधु मंडल, फारूक शम्सी, नासिर अली, जुल्फेकार शेख, रब्बान शेख आदि उपस्थित रहे.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "कांग्रेस कमिटी की विशेष बैठक आयोगित, इन मुद्दों पर हुई चर्चा"
Post a Comment