नए भारत के निर्माण में समाधान व सहयोग करें छात्र: डॉ. रणजीत सिंह
Sahibganj News : महाविद्यालय के एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संताल परगना के छः जिले में प्रतियोगिता 28 एवं 29 दिसंबर 2020 को वर्चुअल होगी।
नेहरू युवा व राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में यह प्रतियोगिता वर्चुअल ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा। जिला स्तर, राज्य स्तर एवं अंत में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
जिला युवा संसद 2020 विमर्श प्रतियोगिता का विषय :
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारत की शिक्षा में परिवर्तन लाएगी.
- उन्नत भारत अभियान: समुदाय की शक्तियों को बढ़ावा देना और उनके उत्थान के लिए प्रद्योगिकी का उपयोग करना.
- नए परिदृश्य में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ाना.
- शून्य बजट वाली प्राकृतिक खेती किसानों के लिए एक वरदान,रखा गया है.
इसके लिए जिला नोडल अधिकारी सह राज्यपाल मनोनीत सिंडिकेट सदस्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह को दायित्व सौंपा गया है। डॉ.सिंह ने कहा कि जिले के सभी डिग्री स्तर के महाविद्यालय व 18 से 25 वर्ष के आयु के अच्छे वक्ता भाग ले सकते हैं,उन्हें महाविद्यालय आकर सम्पर्क करने को कहा गया है।
डॉ.सिंह ने बताया कि जिले से 200 से अधिक प्रतिभावान प्रतिभागी भाग लेंगे।जिला स्तर पर एक आयोजन समिति व एक चयन समिति का भी गठन किया जा रहा है, जिसमें सांसद, विधायक,जिले के प्रख्यात शिक्षाविद, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकार,एवं प्रशासन के प्रतिनिधि मंडल मौजूद रहेंगे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "नए भारत के निर्माण में समाधान व सहयोग करें छात्र: डॉ. रणजीत सिंह"
Post a Comment