कोविड-19 के विरुद्ध जागरूकता ही एक मात्र सुरक्षा: डॉ. रणजीत कुमार सिंह
Sahibganj News : रिलायंस फाउंडेशन एवं एन एस एस के संयुक्त तत्वावधान में पांच हजार मास्क का वितरण, महाविद्यालय सहित जिले के विभिन्न प्रखण्डों में एन एस एस स्वयंसेवकों द्वारा आज किया जाएगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त द्वारा महाविद्यालय परिसर के आदिवासी कल्याण छात्रावास में किया जाएगा। एनएसएस के डॉ.सिंह ने कहा कि कोविड-19 को लेकर मास्क अत्यंत आवश्यक है।अपने दिनचर्या में मास्क का उपयोग तथा शारीरिक दूरी, समय समय पर हाथ धोना, यही बचाव का उपाय है। इस नियम को खुद अपनाएं तथा औरों को भी प्रेरित करें।
बैठक में रिलायंस फाउंडेशन प्रोजेक्ट मैनेजर विवेक कुमार सिंह, कुणाल प्रसाद दास,डॉ.अनिल कुमार, प्रभारी डॉ. ध्रुव ज्योति कुमार सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. नलिन विलोचन, डॉ. डेविड यादव, प्रोफेसर दीपक कुमार दास,
डॉ. धरवेंद्र, डॉ. रविंद्र प्रसाद, अजय कुमार झा, संजीव कुमार ठाकुर, उपेंद्र शाह, संतोष सोरेन, अमित सिन्हा सहित भादो मुर्मू, विशाल, लक्षण मुर्मू , विंसेंट मुर्मू ,चंदन कुमार डेनियल टुडू आदि उपस्थित थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "कोविड-19 के विरुद्ध जागरूकता ही एक मात्र सुरक्षा: डॉ. रणजीत कुमार सिंह"
Post a Comment