साहिबगंज में डॉक्यूमेंट्री फिल्म का मुहूर्त संपन्न, पांच दिनों तक होगी शूटिंग
Sahibganj News : नमामि गंगे परियोजना अंतर्गत साहेबगंज जिले को पर्यटन की क्षेत्र में विकसित करने हेतु एवं जिले की संस्कृति एवं विविधता को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन एवं राठौर फिल्म इंटरटेनमेंट के समन्वय से डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण किया जा रहा है।
इसी उपलक्ष में तालझारी प्रखंड के मोती झरना में डॉक्यूमेंट्री का मुहूर्त कर शूटिंग का शुभारंभ किया गया। राठौर फिल्मस एंड एंटरटेनमेंट ने बताया कि वह जिले में अगले पांच दिनों तक शूटिंग करते हुए जिले के ऐतिहासिक स्थलों,धरोहरों, संस्कृति,पहाड़, एवं गंगा के पावन छटा को कैमेरे में कैद कर डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का निर्माण करेंगे।
डाक्यूमेंट्री फ़िल्म का प्रसारण,अगले साल दूरदर्शन एवं एपिक टीवी चैनल पर की जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, प्रखंड विकास पदाधिकारी साइमन मरांडी, जनसंपर्क पदाधिकारी विकास हेंब्रम ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर शूटिंग का विधिवत शुभारंभ किया।
मुहूर्त एवं शूटिंग कार्यक्रम के दौरान राठौर फिल्मस एंड एंटरटेनमेंट के क्रू मेंबर्स, बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री एवं मॉडल कल्याणी कुमारी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि सहित कुछ दर्शक उपस्थित थे।
साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "साहिबगंज में डॉक्यूमेंट्री फिल्म का मुहूर्त संपन्न, पांच दिनों तक होगी शूटिंग"
Post a Comment