ऑनलाइन करते थे ठगी, पुलिस ने साईबर अपराधी को दबोचा
Jharkhand : झारखंड के हजारीबाग से गुप्त सूचना पर बरकट्ठा पुलिस ने एक साईबर अपराधी को दबोचा लिया है. थाना प्रभारी विद्यासागर चौरसिया ने प्रेस वार्ता कर कहा कि 29 दिसम्बर की संध्या गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि ग्राम-तुईयो स्थित इन्द्रदेव चौधरी पिता-जागो चौधरी अपने घर में अपने मोबाईल फोन से अवैध तरीके से सक्कोका वेबसाईट के माध्यम से कई लोगों को अलग-अलग नम्बरों से सम्पर्क कर उनके मोबाईल पर वेबसाइट के जरिये लडकियों व महिलाओं का आपत्तिजनक तश्वीर भेज कर उनसे सर्विस दिलाने के नाम पर लाखों रुपयों की ठगी की जा रही है.
पदाधिकारी के आदेशानुसार संध्या गश्ती टीम द्वारा छापामारी की गई. छापामारी के क्रम में ग्राम- तुईयो स्थित अभियुक्त इन्द्रदेव चौधरी उर्फ केशो उर्फ इंजिनीयर साहब को घर से पूछ-ताछ हेतु हिरासत में लिया गया तथा इनके पास से एक वीवो कम्पनी एवं एक रेडमी कम्पनी का मोबाईल व एक लैपटॉप बरामद किया गया.
जिसमें मैसेज कर धमकानें एवं आपत्तिजनक फोटो डालकर पैसा ठगने से समबन्धित चैटिंग की पुष्टि हुई है पूछ-ताछ के पश्चात पकडाये अभियुक्तों द्वारा अपराध स्वीकार किये है तथा अवैध रुप से कमाये रुपये द्वारा खरीदगी वरना कार JH02AZ-7890 की बात बतलाये जिसे विधिवत जब्त किया गया.
वहीं साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में बरकट्ठा थाना काण्ड संख्या- 243/2020 धारा -420/385 भा0 द0 वि0 व 665/67 आईटी एक्ट के अन्तर्गत काण्ड अंकित किया गया. बताया गया कि उक्त आरोपी बरकट्ठा थाना काण्ड संख्या-130/2020 के फिरार आरोपी भी थे.
छापामारी दल में पु0अ0नि0 सह थाना प्रभारी विद्यासागर चौरसिया,पु0अ0नि0 अजीत कुमार. स0अ0नि0 बादल कुमार महतो, हव0 मो0 कलीम अंसारी,आ0-78 जितेन्द्र प्रसाद केशरी,आ0- 867 संजय राम चौकीदार 2/6 राजेन्द्र पासवान शामिल थे।गिरफ्तार अभियुक्त इन्द्रदेव चौधरी उर्फ केशो, उर्फ इंजिनीयर साहब पिता-जागो चौधरी साकिन-तुईयो को न्यायिक हिरासत में भेज़ा गया.
0 Response to "ऑनलाइन करते थे ठगी, पुलिस ने साईबर अपराधी को दबोचा"
Post a Comment