साहेबगंज के प्रतिभागियों ने 2 स्वर्ण, 2 रजत पदक जीता
Sahibganj News : भारतीय एथलेटिक्स संघ एवं असम एथलेटिक्स संघ के द्वारा गुवाहाटी में 28-29 दिसंबर तक संपन्न 32वीं पूर्वी क्षेत्र जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बुधवार को बालक आवासीय एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षु खिलाड़ी रतन कुमार ने बालक 18 वर्ष आयु के 3000 मीo में स्वर्ण पदक,
और इसी केंद्र के प्रेम हांसदा ने अंडर 18 आयु वर्ग 800 मी0 में रजत पदक जीता. डे बोर्डिंग बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र, सकरीगली के प्रशिक्षु आकाश यादव ने अंडर 20 जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीता है.
0 Response to "साहेबगंज के प्रतिभागियों ने 2 स्वर्ण, 2 रजत पदक जीता"
Post a Comment