फसलों का उत्पादन पूरे विश्व के निर्यात बाजार को खोल सकता है


Sahibganj News : कृषि कानून बिल किसानों के हित में है, इस बिल के माध्यम से किसानों को काफी फायदा मिलेगा। उक्त बातें भाजपा जिला अध्यक्ष रामदरश यादव  ने बाटा चौक स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं।

फसलों का उत्पादन पूरे विश्व के निर्यात बाजार को खोल सकता है

 जिला अध्यक्ष ने कहा कि पहले जहां भारत अनाज की कमी से जूझता था,वहीं आज  हम सर प्लस फसलों की बिक्री तथा किसानों को उच्च मूल्य प्राप्ति हेतु प्रयासरत हैं। उन्होंने आगे कहा कि किसान की आर्थिक बेहतरी के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना लागू की गई है।

संस्थागत ऋण व्यवस्था का सरलीकरण एवं विस्तार किया गया है, तथा समर्थन मूल्य पर खरीदारी को लगातार सुधार किया गया है । जिला अध्यक्ष ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020- 2021 में कृषि विभाग का बजट134399 करोड़ है,जो वर्ष 2013- 2014 के बजट से 6 गुना अधिक है।वर्ष 2015- 2016 में देश में अनाज का कुल उत्पादन 251.54 मिलियन टन था, जो 2019- 2020 में बढ़कर 296.65 मिलियन टन हो गया है, जो की अपने आप में  एक रिकॉर्ड है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किसानों को उनकी मर्जी के मुताबिक फसलों के विक्रय हेतु वर्तमान मंडियों की व्यवस्था लागू रखते हुए नए विकल्प की तलाश में है,जिससे  फसलों का ज्यादा दाम मिल सके एवं उच्च मूल्य की नई किस्म की फसलों को उगाने हेतु बाजार उपलब्ध हो सके।

जिला अध्यक्ष ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर फसलों का उत्पादन पूरे विश्व के निर्यात बाजार खोल सकता है,जिससे हमारे किसानों को और अधिक आमदनी हो सकती है। इसी को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने किसानों के हित में कृषि बिल लाया है ताकि किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "फसलों का उत्पादन पूरे विश्व के निर्यात बाजार को खोल सकता है"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel