साहिबगंज को नया आयाम एवं पहचान दिलाएगी डॉक्यूमेंट्री फिल्म


Sahibganj News : जिले को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने और जिले के विरासत और इतिहास को विश्व पटल पर दर्शाने के लिए नमामि गंगे परियोजना के तहत जिला प्रशासन एवं राठौर प्रोडक्शन हाउस के संयुक्त प्रयास एवं सहयोग से डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का निर्माण किया जा रहा है।

साहिबगंज को नया आयाम एवं पहचान दिलाएगी डॉक्यूमेंट्री फिल्म

इस फिल्म में जिले के विभिन्न ऐतिहासिक स्थल पुरातत्विक स्थल, धार्मिक स्थल, राजमहल पहाड़ी, जामी मस्जिद, सिंघी दालान, तेलियागढ़ी, समेत अन्य विविधताओं को विश्व पटल पर दर्शाने एवं जिले को वैश्विक स्तर पर पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने और पर्यटन के लिहाज से जिले के प्रचार - प्रसार के उद्देश्य से इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। इस फिल्म के माध्यम से झारखंड समेत देश के विभिन्न हिस्सों में लोग झारखंड की संस्कृति तथा संथाल के इतिहास को जान सकेंगे।

इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव के कार्यालय प्रकोष्ठ में राठौर प्रोडक्शन एवं जनसंपर्क कार्यालय के बीच विभिन्न शर्तों पर सहमति बनाते हुए एकरारनामा (मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग) पर हस्ताक्षर किया गया।

इस बीच जनसंपर्क पदाधिकारी विकास हेंब्रम ने उपायुक्त एवं विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को एक-  एक कॉपी एमओयू समर्पित किया। एमओयू के हस्ताक्षर के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव, विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास हेंब्रम, राठौर प्रोडक्शन हाउस के सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे।

साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें

0 Response to "साहिबगंज को नया आयाम एवं पहचान दिलाएगी डॉक्यूमेंट्री फिल्म"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel