इसी महीने हो सकता है लॉन्च FAU-G, PUPG Mobile India भी है टक्कर
भारत सरकार ने यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी (Privacy and Security) को ध्यान में रखते हुए इस साल कई चाइनीज ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इनमें सबसे लोकप्रिय PUBG मोबाइल गेम भी शामिल था. इस गेम पर बैन लगने के बाद यूजर्स को इसका बेहतर विकल्प उपलब्ध कराने के लिए FAU-G गेम को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है.
इस गेम को पिछले दिनों प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध करा दिया गया है और केवल तीन दिनों में ही 10 लाख से ज्यादा यूजर्स इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं. वहीं अब इसकी लॉन्च डेट से जुड़ी जानकारी सामने आई है.
InsideSport वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार FAU-G गेम को आधिकारिक तौर पर भारत में इस महीने के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. यानि जल्द ही यूजर्स के बीच इसका इंतजार खत्म होने वाला है. हालांकि, FAU-G की डेवलपर कंपनी की ओर से इसके लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
बता दें हाल ही में FAU-G गेम की डेवलपर कंपनी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए जानकारी शेयर करते हुए बताया था कि केवल तीन दिनों के भीतर FAU-G गेम को 10 लाख से ज्यादा लोग प्री-रजिस्टर कर चुके हैं.
जो कि इस बात का संकेत है कि यूजर्स के बीच यह लॉन्च से पहले ही लोकप्रिय होने लगा है. अगर आप भी इस गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो गूगल प्ले पर जाकर कर सकते हैं. हालांकि भारत में PUPG की वापसी की भी खबर है.
FAU-G गेम को खासतौर पर PUBG के विकल्प के तौर पेश किया जाएगा. लेकिन अभी भी PUPG का जयादा इंतज़ार कर रहे है लोग, अगर FAU-G और PUPG Mobile India की बात करें तो लोग PUPG Mobile India को ही बेहतर विकल्प मानते है.
0 Response to "इसी महीने हो सकता है लॉन्च FAU-G, PUPG Mobile India भी है टक्कर"
Post a Comment