झारखंड : घर के अंदर विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री, 40 लीटर स्प्रीट बरामद
Jharkhand : झारखंड के जमशेदपुर में एक घर में नकली शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री मिलने का मामला प्रकश में आया है. जानकारी के अनुसार कदमा थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क स्थित एक घर में संचालित नकली शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है.
आबकारी विभाग ने सोमवार सुबह मौके से मकान मालकिन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. जबकि फैक्ट्री संचालक राकेश कुमार भाग निकला है. मौके से 40 लीटर शराब बनाने की स्प्रीट, दो हजार से अधिक नकली स्टीकर, 1500 से अधिक पत्ता कोक (ढक्कन) समेत अन्य सामान बरामद हुआ.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "झारखंड : घर के अंदर विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री, 40 लीटर स्प्रीट बरामद"
Post a Comment