घर से भागकर जयपुर जा रही थी नाबालिग, स्टेशन पर
Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची के रेलवे स्टेशन पर एक नाबालिग लड़की को 'मेरी सहेली' दस्ते ने पकड़ा है. जानकारी के अनुसार रेलवे पुलिस बल की 'मेरी सहेली' दस्ते ने शनिवार की रात रांची रेलवे स्टेशन पर एक नाबालिग लड़की को पकड़ा.
पूछताछ में पता चला कि लड़की अपने घर से भागकर जयपुर जाने के लिए स्टेशन पर पहुंची थी. लड़की के पास कोई टिकट भी नहीं था, पूछ ताछ करने के बाद रेलवे पुलिस बल की 'मेरी सहेली' दस्ते ने लड़की को चाइल्ड लाईन के सुपुर्द कर दिया गया.
साहिबगंज न्यूज़ के साथ Telegram पर जुड़े और पाए डायरेक्ट खबर अपने मोबाइल पर, Telegram पर क्लिक करके जुड़ें
0 Response to "घर से भागकर जयपुर जा रही थी नाबालिग, स्टेशन पर"
Post a Comment